• Wed. Dec 4th, 2024

सोनकच्छ के नाबालिग चोर देवास में चुरा रहे थे गाड़ियां।27 मोटरसाइकिल बरामद

ByM. Farid

Mar 1, 2023

देवास

वाहन चोर गिरफ़्तार

कोतवाली पुलिस देवास ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा, चोरों से 27 मोटरसाइकिल वाहन पकड़ाए माल की कुल कीमत 20 लाख रुपये लगभग, 2 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार।

देवास सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा किया कि, शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातो को देखते हुए देवास पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

पुलिस द्वारा वाहन चोरी के स्थानो को चिन्हित कर नजर रखी जा रही थी। परिणाम यह रहा कि पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, कोतवाली टीम के द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर गिरोह के दो अन्य नाबालिग सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। गिरोह के कब्जे से चोरी की गई 2 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल. वाहन जब्त किए गए कुल जप्त मश्रुका की कीमत 20 लाख रुपये है।
पुलिस ने आरोपीयो से 27 वाहन जब्त किये है। वाहन चोरों के नाम में करण पिता रमेश गुणकर उम्र 20 साल निवासी मंडी गेट थाना सोनकच्छ तथा दो नाबालिग आरोपी शामिल है।

आरोपीगणों ने पूछताछ में उनके 02 अन्य साथी सुनील दास बैरागी पिता पप्पुदास बैरागी उम्र 21 साल निवासी ग्राम डाबला खालसा देवास तथा अभयसिंह उर्फ बल्ला निवासी ग्राम डाबला खालसा देवास के द्वारा भी वाहन चोरी करना बताया है। जिनको थाना कोतवाली के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर 5 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि ऐशो-आराम भरी जिंदगी जीने के लिए व अपनी जरूरत पूरी करने के लिए नाबालिक आरोपी साथी गण वाहनों की चोरी करते थे और उनके कलपुर्जे बेचकर पैसे कमाते थे तथा अन्य लोगो से भी चोरी करवाते थे। पुलिस द्वारा चोरी के वाहनों को खरीद फरोख्त करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

531

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *