देवास
शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच मोटर सायकल पर सवार दो दोस्त राजा उर्फ तालिब हुसैन एवं जलाल मेव उज्जैन रोड़ से देवास शहर की ओर आ रहे थे कि जैसे ही दोनों अपनी मोटर सायकिल से उज्जैन रोड़ ब्रिज के ऊपर पहुंचे ही थे कि अचानक उज्जैन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार सवारी बस क्र . MP.41.P.1360 का चालक लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए लाया और राजा उर्फ तालिब हुसैन एवं जलाल मेव की मोटर सायकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो मौके पर मोटर सायकिल सहित गिर गये।टक्कर इतनी तेज थी कि राजा उर्फ तालिब को पेट पर , कमर पर , हाथ- पैर और सिर में चोट लग गई एवं जलाल को दोनो हाथ व पैरो में चोट लगी।घटना के तत्काल बाद बस चालक मौके से अपनी बस को भगाकर ले गया। आसपास के लोगों ने दोनों को ऑटो से एमजी हॉस्पिटल पहुंचाया।जहां तालिब उर्फ राजा की एक्सीडेंट मे आई गम्भीर चोंट की वजह से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है तथा जलाल को प्राथमिक उपचार के बाद देवास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था तालिब
तालिब हुसैन उर्फ राजा नागोरी पिता ताहिर नागोरी त्रिवेणी नगर बीमा हॉस्पिटल के पीछे रहता था माह भर पहले ही हारून कॉलोनी नुसरत नगर रहने गया था। तालिब अपने पिता के फेब्रिकेशन के कामकाज में हाथ बंटाता था।तालिब तीन बहनों का इकलौता भाई था।
तालिब की इस तरह से अचानक मौत की ख़बर जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया । अस्पताल पहुंचे लोगों का कहना था कि तालिब एक बहुत ही हंसमुख मिजाज लड़का था। तालिब के दोस्त काफी संख्या में सिटी कोतवाली भी पहुंचे जहाँ शहर में तेज रफ्तार बस चलाने वालों को लेकर तालिब के दोस्तों के बीच काफी गुस्सा था।
आपको बता दें कि उज्जैन रोड़ ब्रिज पर यातायात का अधिक दबाव होने की वजह से सड़क हादसे होना आम बात हो गई है और उज्जैन रोड़ पर हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है क्योंकि ब्रिज की चौड़ाई काफी कम है और ट्राफिक काफी ज्यादा हो चुका है जिसकी वजह से ब्रिज पर बार-बार जाम की स्थिति भी बनी रहती है।