• Wed. Dec 4th, 2024

रफ्तार ने ली जान,बुझा घर का चिराग

ByM. Farid

Mar 22, 2023

रफ्तार ने ली जान फिर बुझा एक घर का दिया।

देवास के उज्जैन रोड इंडस्ट्रियल एरिया में तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से दो पहिया वाहन मेस्ट्रो पर सवार 20 वर्षीय युवक साहिल मलिक की जान चली गई।

देवास के सुभाष चौक पर अपने पिता की सुनार की दुकान पर काम करने वाला साहिल मलिक पिता सुलेमान मलिक अपने दोस्त सावन के साथ पेट्रोल भराने उज्जैन रोड पर गया था वहां किसी कार्य से इंडस्ट्रीज एरिया उज्जैन रोड की तरफ जाने लगा जहां पर तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। गाड़ी चला रहा साहिल ट्रक के पहिए में आ गया। वही सावन को किसी भी तरह की कोई खरोच नही आई।
ऑटो वाले कि मदद से सावन साहिल को लेकर जिला अस्पताल पहुँचा जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में पहुंचा दिया है
आपको बता दें की साहिल अपने माता पिता के चार बच्चों में सबसे छोटा था। साहिल की मौत की खबर लगता ही मोमन टोला स्तिथ उसके घर में मातम का माहौल हो गया।

2,996

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *