खारी बावड़ी निवासी 5 वर्षीय बालक मुस्तफा पिता जावेद खान,घर के पास कटी घाटी स्तिथ खाली पड़े हुए प्लाट पर खेलते हुए किसी विस्फोटक के फट जाने से दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया बालक मुस्तफा के सीधे
हाथ का पंजा पूरी तरह से उड़ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना भयानक था कि बालक मुस्तफा के हाथ की उंगलियां पेड़ पर जाकर चिपक गई।सिटी कोतवाली पवन यादव को जैसे ही हादसे की सूचना लगी उन्होंने तुरंत ही मौके पर जाकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पवन यादव का कहना है के प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है की बालक किसी ज्वलनशील पदार्थ से खेल रहा था और उसके फट जाने से उसके साथ हादसा हुआ है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।बालक की अभी हालत सीरियस है जब वह बात करने की स्थिति में होगा उससे सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।वही घर वालों का कहना है जिस प्लाट पर यह हादसा हुआ है वह किसी इंदौर वाले का है और हमेशा उस प्लाट पर कचरा पड़ा रहता है बार-बार मोहल्ले वालों के समझाने के बावजूद यहां किसी भी तरह की सफाई नहीं होती है।नगर निगम भी इस प्लाट पर किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं करता है।जिसकी वजह से आज बालक मुस्तफा को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। डॉक्टरों ने बालक की हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया है