• Wed. Dec 4th, 2024

भोरासा में लगातार 19 वा इस्तेमाई शादी का आयोजन,30 जोड़ो ने कहा निकाह कबूल

ByM. Farid

Mar 6, 2023

मुस्लिम समाज के सामूहिक निकाह सम्मेलन में 30 जोड़ो ने कहा निकाह कबूल

भोरासा में लगातार 19 वा इस्तेमाई सादी सामुहि क निकाह का आयोजन किया गया जिसमें इस्तेमाल शादी सम्मेलन के सदर मोहसीन पेहलवान ने बताया की इस वर्ष समाज के 30 जोड़े शादी के बंधन में एक हुए इसी कड़ी में निकाह कमेटी द्वारा दो यतीम लड़कियों का निकाह निशुल्क कराया गया इस शादी सम्मेलन में इंदौर के पार्षद उस्मान पटेल देवास शहर भौरासा नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी एवं मुजाहिद मंजू भाई सरपंच ने पहुचकर

नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया इसी पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वार्म के प्रतिनिधि के रूप में देवास शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने पहुंचकर नव नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस प्रकार सम्मेलन से फिजूलखर्ची बचेगी इस सम्मेलन में आए हुए सभी जोड़ों को मैं इस आशा के साथ आशीर्वाद देता हूं ये अपना जीवन खुशी खुशी व्यतीत करें ओर अपने परिवार को एक बंधन में बांधे रखे इस अवसर मनोज राजानी ने कहा कि मुझे आते आते 19 साल इस सम्मेलन में हो गए हैं लेकिन मे ईनके की हौसलों की दाद देता हूं की यहां हर बार बड़ी मेहनत लगन व शिद्दत के साथ समर्पण भाव से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करते है इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम दोनों का सहयोग रहता है इसलिए कमेटी के सभी सदस्यों को मैं अपनी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामना देता हूं इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि हम सब मिलजुल कर यह कार्य करते हैं और मुस्लिम समाज इसमें के कार्यक्रम करता रहे यही हमारी भगवान से प्रार्थना है कि हम सब आपस में भाई चारे के साथ ऐसे कार्यक्रम करते रहे इस सम्मेलन में हजारों लोगों ने शिरकत की इस सम्मेलन में बड़ी दूर दूर से शादी के लिए जुड़े सरीफ होते हैं जिससे भोपाल,सोनकच्छ,शाजापुर,इंदौर,देवास, सीहोर आष्टा,कमलापुर,बागली ,खातेगाव,महाराष्ट्र,अकोला,विदिशा आदि जगह के जोड़े इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए

281

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *