• Fri. Nov 1st, 2024

रिश्वत लेने के आरोप मे थाने पर विधायक के प्रदर्शन के बाद दो पुलिस हेड कांस्टेबल को एसपी ने किया तत्काल सस्पेंड

ByM. Farid

May 17, 2024

रिश्वत लेने के आरोप मे थाने पर विधायक के प्रदर्शन के बाद दो पुलिस हेड कांस्टेबल को एसपी ने किया तत्काल सस्पेंड
फरियादी से 03 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप मे हुई कार्रवाई
आगर मालवा – शेरु खान

गुरुवार रात को आगर कोतवाली थाने में पदस्थ दो हेड कांस्टेबल पर तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप का मामला सामने आया है जिसमें दोनों हेड कांस्टेबल द्वारा जमीन खरीदी बिक्री के मामले को लेकर फरियादी से तीन लाख की रिश्वत ली गई थी यह मामला जब आगर विधायक मधु गहलोत के कार्यालय तक पहुंचा तो आगर विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया और दोनों हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई और पैसे वापस लौटाने की मांग की गई इस दौरान विधायक व पुलिस अधीक्षक के बीच कहीं देर तक बहस भी हुई। विधायक के प्रदर्शन के दौरान आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने दोनों हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की कार्रवाई की और मामले को जांच में लिया । बता दें कि फरियादी नरेंद्र सिंह ठाकुर पिता खुमान सिंह ठाकुर निवासी माली खेड़ी रोड आगर और हंसा बंसिया पिता गिरिराज बंसिया निवासी पाल रोड मास्टर कॉलोनी आगर द्वारा जमीन खरीदी बिक्री में धोखाधड़ी करने के मामले में करीब 02 माह पूर्व आगर कोतवाली थाने पर एजाज खान पिता रहमान खान निवासी नरसिंह मंदिर रातोडिया तालाब के पास आगर के खिलाफ आगर कोतवाली थाने पर एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें पुलिसकर्मी एजाज खान पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे थे। पुलिस द्वारा एजाज खान पर प्रकरण दर्ज करने के बदले आवेदक से तीन लाख रुपए की मांग की जा रही थी 15 मई 2024 को आवेदक द्वारा आगर कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल राधेश्याम कारपेंटर और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी को तीन लाख रुपए की रिश्वत दी गई। पुलिस द्वारा 15 मई 2024 को एजाज खान के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया। व आवेदक से पुलिस द्वारा इस तरह रिश्वत लिए जाने की बात आगर विधायक मधु गहलोत से कही पुलिस द्वारा ली गई रिश्वत से नाराज आगर विधायक अपने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया और दोनों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई और पैसे वापस लौटाने की मांग की गई। विधायक द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने दोनों हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई व मामले की जांच कर पैसे वापस लौटने की भी बात कही गई वही विधायक द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा गया कि पुलिस द्वारा अगर 02 घंटे के भीतर पैसे वापस नहीं लौटाए गए तो उनके द्वारा मामले को सीएम तक पहुंचाया जाएगा।

414

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *