देवास:-5–2-25
आपराधिक इतिहास रखने वाले 24 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹17 लाख रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर
आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत “ऑपरेशन पवित्र” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.रुहल अमीन पिता गुलरेज शेख उम्र 24 साल निवासी पटवर्धन मार्ग देवास 02.राहमीन पिता गुलरेज शेख उम्र 20 साल निवासी पटवर्धन मार्ग देवास 03.इन्दरसिंह पिता चेतनलाल मालवीय उम्र 55 साल निवासी मल्हार रोड तोडी देवास 04.अयान उर्फ लाला पिता शाकीर खान उम्र 21 साल निवासी सुतार 05.कान्हा उर्फ दक्ष पिता बंटी गुप्ता उम्र 21 साल निवासी 31 भगतसिंह मार्ग 06.यश पिता कैलाश गोवर्धन प्रजापत उम्र 21 साल निवासी नॉवल्टी चौराहा एम जी रोड देवास को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से एवं अनावेदकगण 01.अशरफ उर्फ भेरू पिता छोटे खां उम्र 28 साल निवासी भगत सिंह मार्ग देवास 02.इमरान उर्फ चौक पिता जाकीर खान उम्र 22 साल निवासी वासुदेवपुरा देवास 03.विक्की उर्फ विकास पिता रामचन्द्र मौरे निवासी चुडी बाखल देवास 04.रंजीत उर्फ काला पिता बाबुलाल कहार उम्र 27 साल निवासी वासुदेवपुरा देवास 05.सोनू पिता अमृतलाल निवासी वासुदेवपुरा देवास 06.जाहिद पिता याकुब शेख उम्र 24 साल निवासी कंजर मोहल्ला जबरन कालोनी देवास 07.रजनीश पिता जगदीश परमार उम्र 28 साल निवासी मल्हार रोड तोडी देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये ₹ 3,25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना कन्नौद द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.राकेश पिता गोपी निवासी बावडीखेडा थाना कन्नौद 02.अनवर शाह पिता रतमान शाह निवासी ग्राम रायपुरा थाना कन्नौद 03.राहुल पिता राधेश्याम जाट निवासी ग्राम पिपलानी थाना कन्नौद 04.जगदीश पिता गजराज निवासी ग्राम शेरगुना थाना कन्नौद को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.रफीक पिता इस्माईल पठान उम्र 55 साल निवासी नागदा देवास 02.राजा पिता रफीक पठान उम्र 28 साल निवासी नागदा देवास 03.रेंचू उर्फ सोहन पिता प्रकाश बिरगडे उम्र 22 साल निवासी अमोना देवास 04.सुरेश उर्फ सूरज पिता नगजीराम उर्फ बाबूलाल निवासी जय सिंह नगर देवास 05.शेरु उर्फ शेरा पिता जुझार सिंह पंवार उम्र 28 साल निवासी संजय नगर देवास 06.आकाश पिता राजाराम चौहान उम्र 23 साल निवासी बद्रीधाम नगर देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 2,75,000 रुपये की राशि से फाईनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना सतवास द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदक कपिल पिता पवन जायसवाल उम्र 33 साल निवासी बाजार चौक सतवास देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01 लाख रुपये की राशि से फाईनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी,थाना प्रभारी सतवास बी.डी.बीरा,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया,थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन पवित्र” का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी
उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ “ऑपरेशन पवित्र” के तहत आज दिनांक तक कुल 1,380 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,73,85,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है